कुछ दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोमती नगर के विश्व स्तरीय रेलवे-स्टेशन का उद्घाटन किया था। आज उनके द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का उद्घाटन हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के माध्यम से आमिर गरीब की खाई को समाप्त किया है।
आज देश का गरीब हवाई यात्रा कर रहा है। एविएशन सेक्टर में तेजी से काम हुआ है। वर्ष 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे आज यह 149 हो गए हैं।
महासमिति ने किया था आग्रह
2019 में गोमती नगर महा समिति ने स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह को मांग पत्र सौपा था। इसमे गोमती नगर स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाने, लखनऊ एयर पोर्ट टर्मिनल विस्तार, विदेश की उड़ान बढ़ाने, वीजा सेंटर बनाने की मांग शामिल थी।
👉🏼‘निष्पक्ष व्यापार के लिए साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक’, व्यापार समझौते पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
राजनाथ सिंह के प्रयासों से यह सपना साकार हुआ है। इसके लिए महासचिव डॉ राघवेन्द्र शुक्ला ने रक्षामंत्री का आभार व्यक्त किया है।