दिनभर के कारोबार के बाद गुरुवार को शेयर मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 166.54 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के बाद 37,104.28 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 54.65 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के बाद 10,981.05 के स्तर पर बंद हुआ.
बढ़त के साथ बंद हुए ये शेयर
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 2.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, इंडसइंड बैंक का शेयर 1.26 फीसदी, सन फार्मा का शेयर 1.23 फीसदी, एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.89 प्रतिशत व टेक महिंद्रा का शेयर 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ.
गिरावट के साथ बंद हुए ये शेयर
वहीं गिरावट वाले महान शेयरों की बात करें, तो इनमें एचसीएल टेक शामिल है. एचसीएल टेक का शेयर 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ, एम एंड एम का शेयर 0.38 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 0.52 फीसदी, टाटा स्टील का शेयर 0.54 फीसदी, क्षमता ग्रिड का शेयर 0.72 फीसदी, टीसीएस का शेयर 0.84 फीसदी, आईटीसी का शेयर 0.19 फीसदी, बजाज फाइनेंस का शेयर 0.19 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 1.28 फीसदी, एनटीपीसी का शेयर 1.69 फीसदी, बजाज ऑटो का शेयर 1य79 फीसदी, रिलयंस का शेयर 1.88 फीसदी, भारती एयरटेल का शेयर 2.10 फीसदी, एक्सिस बैंक का शेयर 2.74 फीसदी, टाटा मोटर्स का शेयर 3.76 प्रतिशत व यस बैंक का शेयर 4.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.
हरे निशान पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट हरे निशान पर खुला था. सेंसेक्स 100.44 अंकों की बढ़त के बाद 37,371.26 के स्तर पर खुला था. निफ्टी की बात करें, तो 27.80 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 11,063.50 के स्तर पर खुला था.
पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
बुधवार को शेयर मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 125.37 अंकों की बढ़त के बाद 37,270.82 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 32.70 अंकों की बढ़त के बाद 11,035.70 के स्तर पर बंद हुआ था.