बहराइच. जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत में चयनित विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम मटेहीकला तथा विकास खण्ड तेजवापुर के ग्राम तिंगाई, विकास खण्ड पयागपुर के ग्राम राजापुर कला व विकास खण्ड जरवल के ग्राम तपेसिपाह में संचालित योजनाओं की समीक्षा किया। इस योजना से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चयनित ग्रामों में निर्धारित किये गये लक्ष्यों को समय से गुणवत्ता एवं मानक के साथ कार्य समय से पूर्ण कराकर ग्रामों को संतृप्त कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी सम्बन्धित अधिकारी चयनित ग्रामों का नियमित भ्रमण कर संचालित योजनाओं की प्रगति की जायज़ा भी लेते रहें,जिससे संचालित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराया जा सके।
सांसद आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत चयनित ग्रामों में सम्पर्क मार्ग, विद्युतीकरण, आन्तरिक गलियों का निर्माण, सीसीरोड, केसी ड्रेन, आउट फाल निर्माण, स्वच्छ शौचालय, इन्दिरा आवास, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, निःशुल्क बोरिंग, सभी प्रकार के पेंशन एवं छात्रवृत्ति, कौशल विकास मिशन, कृषि एवं सीलिंग से सरप्लस भूमि का मत्स्य पालन हेतु तालाब एवं आवाश हेतु भूमि आंवटन, तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना, पशु टीकाकरण, किसानों के लिए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों का निर्माण एवं मध्यान भोजन योजना, स्वास्थ्य सेवाएं, वैकल्पिक मार्ग प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा इत्यादि योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संतृप्त किया जायेगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि चयनित ग्रामों में मानक के अनुसार शत-प्रतिशत पुष्टाहार का वितरण करायें। साथ ही चयनित ग्राम तपेसिपाह की आबादी अधिक होने के कारण यहां पर आंगबाड़ी केन्द्रों की संख्या बढ़ाया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि चयनित ग्रामों में निःशुल्क बोरिंग का लक्ष्य कम दिखाया गया है लक्ष्य बढाया जाय जिससे चयनित ग्रामों के पात्र इच्छुक व्यक्तियों को योजना का लाभ प्राप्त हो सके। श्री सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विभागों द्वारा निर्धारित किये गये लक्ष्यों का अपने स्तर से समीक्षा कर आवश्यकतानुसार लक्ष्यों का पुनः निर्धारण करायें। लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिया गया कि सम्बन्धित बैंको से प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना के लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करायें।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, उप जिलाधिकारी महसी महेन्द्र सिंह तवंर, पीडी डीआरडीए रजत यादव, उपायुक्त मनरेगा वीरेन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार सागर सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।