Breaking News

लॉकडाउन में चमका गोल्ड लोन का बिजनेस, मुथुट फाइनेंस को हुआ जबरदस्त मुनाफा

लॉकडाउन में जहां ज्यादातर कारोबार का बुरा हाल है. वहीं गोल्ड लोन का बिजनेस खूब चमक रहा है. गोल्ड लोन बिजनेस की प्रमुख कंपनियों में से एक मुथुट फाइनेंस को चौथी तिमाही में 52.4 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा हुआ और इसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 835.78 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

बाजार में गोल्ड लोन की मांग काफी बढ़ी है. दरअसल, जबरदस्त आर्थिक संकट के इस दौर में बड़े पैमाने पर लोगों की नौकरियां गई हैं. लोग कैश की कमी की वजह से गोल्ड गिरवी रख कर लोन ले रहे हैं. चूंकि गोल्ड लोन आसानी से मिल जाता है इसलिए गोल्ड पर फोकस करने वाली मुथुट फाइनेंस जैसी एनबीएफसी कंपनियों का कारोबार काफी सुधरा है.

मुथुट फाइनेंस की मार्च तिमाही की कुल आय 2633.58 करोड़ रुपये रही है. जबकि पिछले इसके पिछले वित्त वर्ष की इस अवध के दौरान कुल आय 2088.84 करोड़ रुपये रही थी. इस दौरान इस ब्याज की आय 2071.81 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2562.96 करोड़ रुपये हो गई.

वित्त वर्ष 2019-20 के शुद्ध मुनाफे में 51 फीसदी से अधिक का इजाफा दर्ज किया गया. इस दौरान शुद्ध मुनाफा 3168.68 करोड़ रुपये रहा. वित्त वर्ष 2018-19 में शुद्ध मुनाफा 2,102.96 करोड़ रुपये का रहा. इस दौरान कंपनी की आय बढ़ कर 9638.98 करोड़ रुपये हो गई. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी आय 7594.43 करोड़ रुपये थी. कंपनी के मुताबिक गोल्ड लोन के कारोबार के लिहाज से कंपनी का पिछले साल का कारोबार भी अच्छा रहा.

प्रबंध निदेशक जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट ने ने कहा कि कुल मिलाकर मांग अच्छी थी और ये हमारे अच्छे प्रदर्शन की मुख्य वजह है. कंपनी को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष में भी गोल्ड लोन की मांग अच्छी रहेगी और कंपनी को इससे भी बढ़िया प्रदर्शन में मददगार साबित होगी. कंपनी ने पिछले कुछ साल के दौरान अच्छी तरक्की की है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...