Breaking News

होली से पहले सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानें 10 ग्राम गोल्ड का नया भाव

सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. होली से पहले सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में गिरावट आई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती के चलते सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का दाम (Gold Price) 302 रुपए गिर गया. वहीं, चांदी की कीमत (Silver Price) 1,533 रुपए प्रति किलोग्राम लुढ़क गई. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट से घरेलू बााजर में सोना सस्ता हुआ.

सोने का नया दाम (Gold Price on 22 March 2021)

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 302 रुपए गिरकर 44,269 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,571 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1.731 डॉलर प्रति औंस रहा.

चांदी का नया भाव (Silver Price on 22 March 2021)

वहीं, सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,533 रुपए की गिरावट के साथ 65,319 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले ट्रेडिंग सेशन में चांदी 66,852 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी चांदी कमजोरी के साथ 25.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

क्यों आई सोने में गिरावट?

HDFC सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि कारोबार और निवेशकों की नजर इस हफ्ते यूएस बॉन्ड पर है. इस वजह से सोमवार को सोने की कीमतों पर दबाव नजर आया. उन्होंने कहा कि यूएस बॉन्ड यील्ड्स और मजबूत डॉलर की वजह से शुरुआती कारोबार में सोने में बिक्री देखी गई.

सोने का आयात घटा

सोने का आयात (Gold Import) चालू वित्त वर्ष 2020-21 के पहले 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी) में 3.3 फीसदी घटकर 26.11 अरब डॉलर रह गया. आंकड़ों के अनुसार सोने के आयात में कमी से देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिली है. चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में व्यापार घाटा कम होकर 84.62 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 151.37 अरब डॉलर रहा था.

About Ankit Singh

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...