लखनऊ। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के पदाधिकारियों के द्वारा विकास खण्ड 1,2 विराम खण्ड 1 विवेक खण्ड 3, 4 आदि क्षेत्र का दौरा किया जिसमें नालियों पर अतिक्रमण, नालियों की सफाई, सड़क व फुटपाथ पर कब्जा दिखाई दिया।
इसके अलावा गोवर्धन पार्क विशाल खण्ड 3 में तीन महीने पहले आंधी के कारण विशाल पेड़ गिर गया था। जिससे बिजली पोल व बाउंड्री क्षतिग्रस्त हो गई थी। ऐसे ही दो बड़े पेड़ यहां है, जिनकी बड़ी सीमा तक छंटाई अपरिहार्य है। क्योंकि ये पेड़ बिजली के पोल व सामने के मकान व पार्क की बाउंड्री के लिए खतरा बन गए है।
महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि इन सभी समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है। महासमिति के अध्यक्ष डॉ. बीएन सिंह ने भी इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों से आग्रह किया है।