Breaking News

अच्छे आयोजन हमेशा भारतीय परंपरा और सामुदायिकता की भावना का प्रसार करते हैं- डॉ राजेश्वर सिंह

लखनऊ। बसंत पंचमी के अवसर पर वृंदावन कॉलोनी स्थित एक पार्क में वसंतोत्सव और समरसता तहरी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बृज बहादुर, वीरेंद्र तिवारी और सरोजनी नगर के विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्रवासियों ने पारंपरिक लोकगीतों के साथ ही काव्य गोष्ठी का भी आनंद लिया।
डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भारतीयपरंपरा और सामुदायिकता की भावना का प्रसार करते हैं।

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की झांकी ने जीता दूसरा पुरस्कार

कार्यक्रम में आकाशवाणी के पूर्व केंद्र निर्देशक पृथ्वीराज चौहान और प्रसिद्ध कवि अखंड प्रताप सिंह व योगेश मिश्र ने अपनी रसमई रचनाओं से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ टीवी एंकर प्रणव अग्निहोत्री द्वारा किया गया। शिव शंकर अवस्थी, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एनबी सिंह, सेवानिवृत्त कर्नल एनबी तिवारी, पत्रकार शरद जगदीश मिश्र, प्यारे मोहन चौबे, सुशील कुमार पांडे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

NGT के निर्देश पर सुप्रीम रोक, गणेशोत्सव में ढोल-ताशा बजाने वाले लोगों की संख्या का मामला

नई दिल्ली। गणेशोत्सव से जुड़े एक अहम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ...