लखनऊ। पूर्वात्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित पहला क्वार्टर फाइनल मैच इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स व इलेक्ट्रिकल लोको वारियर्स के मध्य खेला गया।
इलेक्ट्रिकल लोको वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 06 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये। जिसमें मनीष झा ने 35 रन, कुलदीप यादव ने 24 रन तथा धर्म सिंह ने 19 व सुरेश भास्कर ने 16 रनों का योगदान दिया। इलेक्ट्रिकल लोको वारियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए मिथलेश साह ने 02 व सूरज सिंह ने 01 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिकल लोको वारियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 09 विकेट खोकर मात्र 114 रन ही बना सकी। इलेक्ट्रिकल लोको वारियर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विपिन वर्मा ने 16 तथा हेमराज़ काजी़ ने 15 रनों का योगदान दिया। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित व रामदेव ने 03-03 विकेट एवं प्रशांत यादव, सचिन व सौरभ ने 01-01 विकेट प्राप्त किये। इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स ने इलेक्ट्रिकल लोको वारियर्स टीम को 43 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी