आज की इस भागदौड़ से भरी दुनिया में किसी के पास अपने लिए समय नहीं रहता ,और इसी लापरवाही के चलते आज हर दूसरा व्यक्ति सेहत को लेकर परेशान है।
लेकिन अगर ये पता चले की आपकी आँखे ही आपके दिल की सेहत बताएंगी तो आपको कैसा लगेगा।
यही कारनामा कर रहे हैं गूगल के शोधकर्ता।
अब वो दिन दूर नहीं, जब आंखों को स्कैन करके दिल की बीमारी का पता लगाया जा सकेगा। Google इस तकनीक पर काम कर रहा है।
Google के शोधकर्ताओं ने निकाला ये बेहतरीन रास्ता
Google के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा सिस्टम बनाया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) के जरिए , आंख स्कैन करके दिल की बीमारी का पता लगाएगा।ये रेटिना को स्कैन करके मरीज की तमाम जानकारी जैसे मरीज की उम्र, रक्त चाप(ब्लड प्रेशर) और धूम्रपान संबंधी आदतें के बारे में भी बताएगा।
ये तरीका उतना ही प्रभावी है,जितनी वर्तमान में दिल की बीमारी का पता लगाने की तकनीक इस्तेमाल की जा रहा।
इसकी जानकारी नेचर जर्नल बायोमेडिकल इंजीनियरिंग में प्रकाशित एक पत्र में दी गई है।
https://www.telenews.pk/google-ai-to-predict-heart-diseases-through-your-eyes/
- ये रिसर्च गूगल और इसकी सहायक कंपनी के कुछ वैज्ञानिकों की तरफ से किया जा रहा है।
- वैज्ञानिकों ने इस प्रक्रिया को लगभग 3,00,000 रोगियों पर टेस्ट किया है।
- शोध में वैज्ञानिकों को मिली सफलता से भविष्य के इसके इस्तेमाल को लेकर उम्मीद जगी है।