गोरखपुर। चौरी चौरा नगर पंचायत मुंडेरा बाजार निवासी विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अमित बर्मा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सीओ चौरी चौरा, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय गोरखनाथ एवम् एसडीएम चौरी चौरा को लिखित प्रार्थना पत्र देकर नगर पंचायत में आयोजित किये जा रहे भरथ मिलाप कार्यक्रम को बंद करने का अनुरोध किया है। एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में अमित बर्मा ने कहा है कि नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के सनातन भवन पर हर वर्ष भरत मिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
जिसमें कार्यक्रम के कुछ घण्टों बाद अश्लील गानों पर अश्लील नृत्य किये जाते हैं। जिससे कार्यक्रम में भरत मिलाप देखने आए सम्भ्रांत परिवार की महिलाओं एवम् उनके साथ आए लोगों को काफी शर्मिंदगी महशुस होती है। उन्होंने कहा है कि भरत मिलाप कार्यक्रम हिन्दू भावनाओं से जुड़ा हुवा है जिससे सब लोग देखने आते हैं। अगर इस कार्यक्रम में अश्लील हरकतें और गानों का प्रसारण करना है तो इसका नाम बदलकर कोई दूसरा नाम रख दिया जाय। नहीं तो अगर भरत मिलाप के नाम पर अश्लीलता का प्रदर्शन किया गया तो हमारे संगठन द्वारा हर प्रकार से इसका विरोध किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मदारी भरत मिलाप कमेटी एवम् शासन प्रशासन की होगी।
रिपोर्ट-रंजीत जयसवाल