Breaking News

JIO लाया है दिवाली तोहफा, ‘ऑल इन वन प्लान’ में रोज मिलेगा इतना डेटा

रिलायंस जियो ने सोमवार यानी आज के दिन यूजर को खुशखबरी दी है। जी हा कंपनी ने आज के दिन तीन नए प्लान की घोषणा की है। कंपनी ने इस प्लान को ऑल इन वन नाम दिया है। यह तीनों प्लान बिल्कुल फायदें से भरे हुए है, पहले प्लान के मुताबिक यह प्लान अधिक किफायती है। ऑल इन वन प्लान में सब्सक्राइबर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा।

साथ ही कंपनी इन प्लान्स को सब्सक्राइब कराने पर फ्री 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी ऑफर दे रही है। IUC कॉलिंग का मतलब है ग्राहक अब जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट तक फ्री बात कर सकेंगे। जियो से जियो पर कॉलिंग पहले से ही फ्री है। तीन महीने तक की वैलिडिटी

आल इन वन प्लान्स तीन तरह के हैं। तीनो प्राइस दिए है यूजर अपने हिसाब से कोी प्लान चुन सकता है, प्लान में दिए फायदों को उठा सकता है। 222 रू, 333 रू और 444 रू के इन प्लान्स की वैलिडिटी अलग-अलग है। 222 रुपये वाला प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, 333 रुपये वाले प्लान में 2 महीने और 444 रुपये वाले प्लान में 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी। इन तीनों प्लान्स में सब्सक्राइबर्स को रोज 2जीबी डेटा मिलेगा।

आपको सभी प्लान्स में 1000 मिनट IUC कॉलिंग भी दी जाएगआ। मतलब 1 महीने की वैलिडिटी वाले 222 रू के प्लान में आप 1000 मिनट IUC कॉलिंग को 1 महीने में इस्तेमाल कर पाएंगे जबकि 333 रू और 444 रू वाले प्लान में यही 1000 मिनट IUC कॉलिंग 2 महीने और 3 महीने में ग्राहक इस्तेमाल कर सकेंगे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर दौड़ प्रतियोगिता का होगा आयोजन

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद (Shaheed Shiromani ...