Breaking News

Government of India के अधिकारियों ने की योजनाओं की समीक्षा

Government of India के अधिकारियों ने योजनाओं की गहन समीक्षा की है। ग्राम पंचायत बीजनीपुरा में ग्राम स्वराज अभियान योजना का 14 अप्रैल 2018 से 5 मई 2018 तक आयोजन किया जा रहा है। 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत पर्व का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ग्राम बीजनीपुरा के ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए मॉर्निंग फॉलोअप किया गया। इसके साथ पाठशाला के छात्रों, शिक्षकों, स्वच्छता प्रेरक, महिला समूह के सहयोग से स्वच्छता रैली निकालकर ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। इसके साथ ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सुरेन्द्र गर्ग उप सचिव सरकार एवं मोहम्मद नदीम खान अपर सचिव भारत सरकार ने विशेष तौर से ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना उज्जवला, उजाला, मिशनइन्द्र धनुष, जनधन, सौभाग्यवती आदि की गहन समीक्षा की गई।

Government of India, योजनाओं का करेंगे निरीक्षण

जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजनीपुरा उज्जवला योजना से वंचित प्रत्येक पात्र परिवार को 2 मई से पूर्व गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए सोडानी गैस एजेंसी बीनागंज को निर्देश दिये गये। उजाला योजना में एमपीईबी को शासन की ओर से निर्धारित दर से प्रत्येक परिवार को एलईडी बल्व प्रदान कराने, मिशन इन्द्र धनुष अंतर्गत लक्षित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को सम्पूर्ण टीकाकरण करने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये गये। वहीं जनधन योजना अंतर्गत बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा से छूटे हुये 18 वर्ष से अधिक सभी व्यक्तियों के खाते खुलवाकर उनमें राशि जमा करवाया जाये। जिससे सभी का बीमा चालू हो सके। इसके साथ सौभाग्यवती योजना अंतर्गत बिजली कनेक्शन से छूटे हुये प्रत्येक परिवार के घर बिजली कनेक्शन 2 मई से पूर्व देने के निर्देश दिये।

  • सभी योजनाओं का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के लिए 5 मई को भारत सरकार की ओर से अधिकारी ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करेंगे।

अधिकारियों ने बैठक में लिया भाग

बैठक में भारत सरकार के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नरेन्द्र सिहं नरवरिया एसीईओ जिला पंचायत, पंकज दरोटिया जनपद सीईओ, डी.एस कुशवाह कृषि अधिकारी, हरवीरसिहं रघुवंशी नायब तहसीलदार, जे.एल पुरोहित एई, लीड बैंक अधिकारी, भगतसिहं चौहान डीसी, अमीता जैन महिला बाल विकास अधिकारी, एनआरएलएम टीम, पीएचई, भगवान सिहं मीना पीएसईओ, सरपंच गोकुल प्रसाद, नंदराम अहिरवार, विक्रांत शर्मा, सुमित सक्सैना, भगवती प्रसाद, कालूराम सेन, श्रीधर शर्मा, अशोक कर्णधार, राधेश्याम मीना, सुदर्शन शर्मा, हेमन्त गौड़ के साथ भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

चाचौड़ा—विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...