लखनऊ। रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कोरोना के प्रकोप से हुई माता पिता की मौतों के बाद बेसहारा बच्चों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता को नाकाफी बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके लिए एक समिति बनाकर उन सभी बच्चों और माताओं को भी आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए, जो अपने मुखिया एवं पिता पर आश्रित थे।
रोहित अग्रवाल ने कहा, कोरोना महामारी ने बच्चों के भरण पोषण करने वाले हाथों को छीन लिया है, जिससे घर परिवार की रोजी रोटी चल सके। उन्होंने बेसहारा हुए परिवारों का दुःख बया करते हुए कहा कि सरकार को आपदा के समय दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए और सभी को समान रूप से पर्याप्त सहायता दी जाए जिससे उनकी पढ़ाई, विवाह आजीविका इत्यादि सुचारू रूप से चल सके।