राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल सुल्तानपुर यात्रा के दौरान अनेक कार्यक्रमों में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जो योजनाओं बनती हैं, उसका लाभ पात्र लाभार्थियों को मिलना चाहिए। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार का अवसर मिलना चाहिये। इसके लिये बच्चों को पढ़ाना बहुत ही आवश्यक है। बच्चों को संस्कार एवं शिक्षा हेतु छोटी इकाई, आंगनबाड़ी केन्द्र है। इस पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाडी केन्द्र में गरीब घर के बच्चे आते हेै, जिनके पास कोई साधन नहीं होता। उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा स्टोरी,गीत,खेल के माध्यम से शिक्षा, स्वच्छता व संस्कार दिया जाता हैं। राज्यपाल जी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में खेल के माध्यम से शिक्षा के विभिन्न तरीके सिखाये जाते हैं। उन्हें अनुशासन, संस्कार व भाईचारे का ज्ञान उपलब्ध कराया जाता है। इसलिए बच्चों के शिक्षा से जुड़ी सभी आधारभूत सुविधाएं विद्यालय में उपलब्ध होनी चाहिये।
राज्यपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सभी अधिकारियों को एक एक टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लेने की अपील की। उन्होंने केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को टूल्स किट, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की चॉबी,मनरेगा योजनान्तर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड,एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत वित्त पोषण सहायता योजना में डेमो चेक,मूंज उत्पाद में टूल्स किट व फर्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत चॉभी आदि वितरित की।
राज्यपाल ने जनपद सुल्तानपुर के वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धों के उपयोगार्थ वाशिंग मशीन भेंट किया। इससे पूर्व राज्यपाल जी ने डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के संघटक महाविद्यालय कटरा चुग्घूपुर में निर्मित भवन का लोकार्पण किया।
आनंदीबेन पटेल ने सुल्तानपुर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या एवं जिला प्रशासन सुल्तानपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए दस आंगनबाडी केन्द्रों को पठन पाठन खेलकूद सामग्री वितरित की गयी।