Breaking News

सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) में ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स का भव्य आयोजन

अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक ने कहा कि “हमें बालक को जड़ से मजबूत बनाना है और इसके लिए जीवन मूल्यों की शिक्षा देनी होगी।”

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की ओर से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है।

अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक ने कहा कि हमें बालक को जड़ से मजबूत बनाना है और इसके लिए जीवन मूल्यों की शिक्षा देनी होगी।” उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को घर में ईश्वरभक्ति से परिपूर्ण आध्यात्मिक एवं संस्कारित वातावरण उपलब्ध करायें।

जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा छात्रों का जीवन पर्यन्त साथ देती है।- डॉ जगदीश गांधी

इससे पहले, ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन बड़े ही उल्लासपूर्ण माहौल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर, विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत के ज़रिए, ईश्वरीय एकता का ऐसा आलोक बिखेरा कि पूरा ऑडिटोरियम एकता और भाईचारे के संगीत से गूँज उठा। इस अवसर पर, विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोच्चता अर्जित करने वाले छात्रों व वार्षिक परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

अपने सम्बोधन में सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या अनुपमा चेकर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा परमात्मा का उपहार है और हमारा पूर्ण प्रयास है कि हर बच्चा समाज का प्रकाश बनें।

 

 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...