हरिनाम कीर्तन कर भक्ति में भाव विभोर हुए भगवान जगन्नाथ यात्रा में श्रद्धालु भक्त
लखनऊ। राजधानी स्थित लाल कुआं के समीप कुर्मी टोला सुंदर बाग पोस्ट ऑफिस के निकट लगभग 100 वर्ष प्राचीन भगवान राधा कृष्ण के मंदिर से भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा धूम धाम से निकाली गई।
इस कार्यक्रम के संबंध में मनीष कुमार साहू एडवोकेट व उत्तम कुमार ने बताया कि सबसे पहले सुबह 9 बजे भगवान जगन्नाथ जी का अभिषेक हुआ। इसके बाद भगवान जगन्नाथ जी को 56 भोग अर्पण किया गया। इसके बाद सुबह 11 बजे सूरज कृष्ण दास ने हरिनाम कीर्तन कर मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु भक्तो को भक्ति में भाव विभोर कर दिया।
इसके बाद शुभम प्रभु ने भगवान जगन्नाथ जी कथा सुनाई तत्पश्चात भगवान जगन्नाथ जी की आरती कर भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा शुरू हुई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बुजुर्ग युवक बच्चे सभी सामूहिक हरिनाम कीर्तन मस्ती से नाचते भक्ति में भाव विभोर हो गए। यह यात्रा मंदिर से होकर हुसैन गंज लाटूश रोड इस्कॉन मंदिर बास मंडी होते हुए मंदिर में यात्रा का विश्राम हुआ।
इस रथ यात्रा में मनीष कुमार साहू एडवोकेट के अलावा लालूभाई, उत्तम कुमार, मनोज कुमार मिश्रा, महेश साहू, शुभम शर्मा, गोपाल साहू, पंकज रस्तोगी एडवोकेट राकेश, एडवोकेट जितेंद्र एडवोकेट, सुनील एडवोकेट गिरीश साहू, ऐश्वर्य साहू, शिखा साहू, प्रदीप पाल, नीलमा शर्मा एडवोकेट, ममता एडवोकेट, सुमन एडोकेट ममता एडवोकेट सीमा साहू आस्था साहू, गुड्डन साहू, मोना साहू राज कुमारी साहू विशाल साहू, ईशा साहू अन्नपूर्णा सोनी आदि शामिल हुए।
रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी