- Published by- @MrAnshulGaurav
- Sunday, July 31, 2022
नई दिल्ली। अखंड भारत गुजर्र महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. देवनारायण गुर्जर का भीलवाड़ा पहुचने पर विश्व वाल्मीकि धर्म संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनीता खोकर एवं संजय खोकर ने डॉ. देवनारायण गुर्जर को मारवाड़ी पगड़ी, शॉल और माला पहना कर स्वागत अभिनंदन किया , और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पीपल का पौधा भी भेंट किया। दोनों संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने सामाजिक समानता और राष्ट्रीय समरसता पर विस्तार से चर्चा की।
डॉ देवनारायण गुर्जर ने डॉ सुनीता खोकर को आश्वासन दिया की वह वाल्मीकि समाज के साथ है और अखंड भारत गुर्जर महासभा वाल्मीकि समाज के हक अधिकारों के लिए उनके साथ मिलकर कार्य करेगी। विश्व वाल्मीकि धर्म संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीता खोकर ने बताया कि जल्द ही हम एक मांग पत्र लेकर सरकार से मिलेंगे जिसमें वाल्मीकि जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग की जाएगी क्योंकि सनातन संस्कृति को बनाए रखने के लिए आज एक होना बहुत जरूरी है। वाल्मीकि भगवान किसी एक समाज के नहीं है, वह सनातन धर्म की देन है इसलिए हमें मिलकर इस मुद्दे पर सरकार से बातचीत करनी होगी|
इसअवसरपर डॉ. देवनारायण गुर्जर के साथ उनकी धर्मपत्नी लता गुर्जर,पुत्र अजय गुर्जर और पुत्र वधु पूजा गुर्जर भी साथ में थी। इस मौके पर विश्व वाल्मीकि धर्म संगठन के प्रकाश नकवाल,पारस घावरी, घावरी, कैलाश चंद्र चनाल, त्रिलोक आर्य, विनोद गहलोत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – लाल बिहारी लाल