Breaking News

भारत ने ग्लोबल साउथ के 2 देशों को भेजी मदद

New Delhi,(शाश्वत तिवारी)। भारत ने ग्लोबल साउथ (गरीब एवं विकासशील देश) के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए मध्य अफ्रीकी देश साओ टोमे और प्रिंसिपे तथा कैमरून के लोगों के लिए शिक्षा एवं खाद्यान क्षेत्र में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।

दादा के लिए पानी लेने गया पोता गंगनहर में डूबकर लापता, जियारत के लिए पिरान कलियर आए थे यूपी के दो भाई

भारत ने ग्लोबल साउथ के 2 देशों को भेजी मदद

भारत ने साओ टोमे और प्रिंसिपे को जहां 6 स्कूली बस उपहार में भेजी हैं, वहीं कैमरून को 1000 मीट्रिक टन चावल की खेप भेजी गई है। भारत की ओर से यह मानवीय सहायता आर्थिक तौर पर कमजोर इन अफ्रीकी देशों की शिक्षा एवं खाद्यान से जुड़ी समस्या को काफी हद तक कम करेगी।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा भारत सरकार ने साओ टोमे और प्रिंसिपे सरकार को 6 स्कूल बसों का बेड़ा उपहार में दिया है। ये बसें 10 अप्रैल, 2025 को साओ टोमे में आयोजित एक समारोह में भारतीय राजदूत दीपक मिगलानी द्वारा शिक्षा, संस्कृति, विज्ञान एवं उच्च शिक्षा मंत्री इसाबेल मारिया कोरिया विएगास डी अब्रेउ को सौंपी गईं।

भारत ने ग्लोबल साउथ के 2 देशों को भेजी मदद

मंत्रालय ने कहा भारत का यह उपहार साओ टोमे और प्रिंसिपे सरकार से प्राप्त अनुरोध के बाद दिया गया है, जिसमें स्कूली शिक्षा को और अधिक सुलभ बनाने में भारत की सहायता मांगी गई है। यह सहायता देश के स्कूल परिवहन बेड़े को सुदृढ़ करेगी, छात्रों के लिए सुरक्षित आवागमन प्रदान करेगी और परिवारों के लिए शिक्षा की लागत को कम करेगी। इससे पहले जनवरी 2025 में भारत सरकार ने साओ टोमे और प्रिंसिपे के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए आवश्यक और जीवन रक्षक दवाओं सहित चिकित्सा आपूर्ति की एक खेप भेजी थी।

वहीं दूसरी ओर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत को ग्लोबल साउथ का एक प्रतिबद्ध साझेदार बताते हुए जानकारी दी कि भारत ने कैमरून के लोगों के लिए खाद्यान्न सहायता भेजी है। उन्होंने बताया कि न्हावा शेवा बंदरगाह से कैमरून के लिए 1000 मीट्रिक टन चावल की खेप भेजी गई है।

About reporter

Check Also

सरकार ने महिलाओं की खुशहाली के लिए खोले नए द्वार : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (DCM Keshav Prasad Maurya) ने कहा है ...