साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ तो आपको याद ही होगी. फिल्म में सनी लियोन पर फिल्माया गया सॉन्ग बेबी डॉल काफी हिट हुआ था. अब एक बार फिर सनी इस फिल्म के सीक्वल से जुड़ गई हैं. अब फिल्म के सॉन्ग हैलो जी को रिलीज कर दिया गया है. जिसमें सनी अपने धासूं डांस स्टेप्स को दिखाती हुई नजर आ रही हैं.
फिल्म ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न 2’ (Ragini MMS Returns Season 2) सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगा. इसे ऑल्ट बालाजी और जी5 पर रिलीज किया जाएगा. सनी ने गाने का टीजर भी इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था- ”जरा और वेट कर लो जी, कल आ रही हूं मैं आपसे कहने- ‘हैलो जी’, अब ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न 2’और भी हसीन होगा.
इस फिल्म के अलावा बात करें तो हाल ही में सनी फिल्म अर्जुन पाटियाला में नजर आई थीं. जिसमें दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन लीड रोल में दिखे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में भी सनी का स्पेशल अपीयरेंस था.