अगले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. सोमवार को ऑल इंडिया जूनियर सेलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.
मुंबई के ध्रुव हैं टीम में सबसे युवा खिलाड़ी
चयनकर्ताओं ने यूपी के युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग को टीम की कप्तानी सौंपी है, जबकि ध्रुव चंद जुरेल को उपकप्तान बनाया गया है. मुंबई के 17 वर्षीय बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल इस टीम में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में चुने गए हैं. यशस्वी ने बीते अक्टूबर में दोहरा शतक भी लगाया था.
ग्रुप ए में है भारतीय टीम
आपको बता दें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 जनवरी से 7 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका में होना है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, श्रीलंका व जापान के साथ रखा गया है.
आपको बता दें कि हिंदुस्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे पास टीम है. हिंदुस्तान ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है. पिछला वर्ल्ड भी भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में जीता था.
टीम इंडिया
प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव चंद जुरेल (उप-कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल