Breaking News

IPL Auction 2021: हरभजन सिंह का करियर नहीं हुआ खत्म, ये टीमें लगा सकती है बोली

टीम इंडिया के टॉप स्पिनर यानी हरभजन सिंह को चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिलीज कर दिया है और अब उनके पास कोई टीम नहीं है. हरभजन सिंह को आईपीएल 2018 में चेन्नई ने दो करोड़ में खरीदा था लेकिन पिछले साल ना खेलने के बाद भज्जी को सीएसके ने रिलीज कर दिया है. 11 फरवरी तक ट्रेडिंग विंडो ओपन है और 18 फरवरी को चेन्नई में मिनी ऑक्शन का आयोजन होने वाला है. काफी फैंस का मानना है कि भज्जी का आईपीएल करियर खत्म हो गया है लेकिन यहां हम आपको कुछ टीमों के बारे में बताने वाले हैं जो भज्जी पर बोली लगा सकती है.

किंग्स इलेवन पंजाब
हरभजन सिंह के लिए कहा जा रहा है कि ये आखिरी सीजन हो सकता है. ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब भज्जी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. हरभजन ने कभी भी पंजाब के लिए आईपीएल नहीं खेला है और पंजाब इस बार हरभजन को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. किंग्स इलेवन पंजाब ने हाल ही में स्पिनर कृष्णप्पा गौतम और मुजीब उर रहमान को रिलीज किया है और हरभजन के चांस अब ज्यादा बढ़ गए हैं. पंजाब के पास इस वक्त रवि बिश्नोई एक स्पिनर मौदजूद है. पंजाब के कोच ऐसे में कोच अनिल कुंबले हैं और उन्होंने भज्जी के साथ सालों तक काम किया है, इस लिहाज से भी भज्जी का पंजाब में आना तय लग रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद
हरभजन सिंह के पास टी-20 का अनुभव है और ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद अपनी टीम में भज्जी को खरीद सकती है. हैदराबाद के पास स्पिन गेंदबाजों में सिर्फ राशिद खान है और हरभजन सिंह के आने के टीम में मजूबती आ जाएगी. हरभजन सिंह आईपीएल के पहले सीजन से खेल रहे हैं लेकिन पिछले साल उन्होंने अपना नाम वापस लिया था. सनराइजर्स के पास इस वक्त ऑफ स्पिनर के रुप में

About Ankit Singh

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...