Breaking News

‘काला चश्मा’ पहनकर हार्दिक पांड्या ने केन विलियमसन के साथ किया ऐसा, वायरल हुआ विडियो

टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम अब टी20 और वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच 18 नवंबर 2022 को पहला टी20 मैच खेला जाएगा। मैच न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में खेला जाएगा।

इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में हार के बाद वापसी करना चाहेगी। वहीं मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड टीम के अगुआ केन विलियमसन को वेलिंगटन की सड़कों पर ‘Crocodile Bike’ की सवारी का लुत्फ उठाते हुए देखा गया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी20 सीरीज का शुभारंभ 18 नवंबर 2022 से होगा। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया उन्होंने यहां पर भारतीय टीम के कप्तान #हार्दिक पंड्या की जमकर तारीफ की। विलियमसन ने कहा कि हार्दिक एक सुपरस्टार है और एक बड़े मैच विनर भी है। उन्होंने हालांकि ये भी कहा कि मैंने हार्दिक की कप्तानी में कभी खेला नहीं है इसीलिए मैं उसपर कुछ कह नहीं सकता।

इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप में हार के बाद वापसी करना चाहेगी। वहीं मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड टीम के अगुआ केन विलियमसन को वेलिंगटन की सड़कों पर ‘Crocodile Bike’ की सवारी का लुत्फ उठाते हुए देखा गया।

About News Room lko

Check Also

‘हमें आप पर गर्व है’, प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश को दी बधाई, तमिलनाडु के CM ने कही यह बात

भारत के 17 साल के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच ...