लाहौर- दुनिया अजीबोगरीब लोगों से भरी पड़ी है और इसका एक नमूना मिला है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में, जहां एक ऐसा शख्स है जो पिछले 25 सालों से पत्ते और लकड़ी खाकर ही जिंदा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बहुत ही अधिक गरीबी के कारण पत्ती और लकड़ी खाना उसकी आदत में ही शुमार हो गया है।
यह किस्सा है पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रहने वाले महमूद बट का। यहां के गुजरांवाला जिले के रहने वाले महमूद के पास कोई काम ना होने और इस वजह से खाने का बुनियादी इंतजाम नहीं कर पाने की वजह से वह पत्ते और लकड़ी खाकर जिंदा है। आश्चर्यजनक बात यह है कि करीब ढाई दशक से ऐसा करते रहने के बावजूद वह कभी भी बीमार नहीं पड़ा।
50 साल के महमूद ने बताया, मेरा परिवार बहुत ही गरीब है। सभी चीजें मेरे बस से बाहर की थीं। एक वक्त के खाने का जुगाड़ कर पाना भी मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था। इसलिए मैंने सड़कों पर भीख मांगने की बजाय पत्ते खाकर गुजारा करना ही सही समझा।
अब काम होने और वह खाने का इंतजाम कर सकने के बावजूद भी महमूद ने खाने की पुरानी आदत को बरकरार रखा है। महमूद ने बताया कि पत्तियां और लकड़ी खाना अब मेरी आदत बन चुकी है। मालों की ढुलाई का काम करने वाले महमूद की नजरें पेड़ों के पत्तों पर ही बनी रहती हैं उसे बरगद और शीशम जैसे पेड़ों की पत्तियां अधिक पसंद है।
Tags eating lahore leaves mehmood Pakistan
Check Also
इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की
सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...