वैलेंटाइन वीक के चौथा दिन यानि कि टेडी डे Teddy Day भी विशेष महत्त्व रखता है। इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को टेडी उपहार में देता है। खासतौर पर इस दिन अपने रूठे प्यार को मनाने के लिए टेडी एक अच्छा तोहफा माना गया है।
Teddy एक खूबसूरत उपहार
- आज बच्चो से लेकर बड़ों के लिए टेडी एक खूबसूरत खिलौना होता है।
- रंग बिरंगे कपड़ों से बना ये खूबशूरत खिलौना हर किसी के दिल में आसानी से जगह बना लेता है।
- लगातार बदलते व्यापारिक परिवेश में छोटे से लेकर बड़े साइज का टेडी उपलब्ध हैं।
दिल की बात
- लड़किया तो टेडी को अपना एक अच्छा दोस्त भी मानती है।
- कुछ लोग टेडी से इतना इमोशनली अटैच्ड हो जाते हैं कि वो अपने दिल की बात भी शेयर करते हैं।
विश्व का पहला टेडी
1903 में जर्मनी की टॉयमेकर मार्गरेट स्टिफ ने सबसे पहला टेडी अपने भतीजे रे के लिए बनाया था। वर्ष 1995 में स्पेस शटल डिस्कवरी में टेडी स्पेस की यात्रा कर चुका है। विश्व का सबसे बड़ा 55 फुट का टेडी 2008 में अमेरिका में बनाया गया था। जबकि साउथ अफ्रीका की माइक्रोबियर मेकर शेरिल मॉस 0.29 इंच का टेडी बनाकर सबको हैरान कर चुकी हैं।
इसे पढ़े – Palestine : PM मोदी को दिया गया ग्रेंड कॉलर सम्मान