Breaking News

सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित हुए स्वास्थ्य मेले, प्रचार-प्रसार का दिखा अभाव, 11 केन्द्रों पर 480 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

बिधूना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72 जन्म दिवस को भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पार्टी द्वारा दूसरे दिन रविवार को तहसील क्षेत्र के 11 स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिनमें लगभग 480 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेलों में अतिथियों के तौर पर भाजपा के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को रहना था पर कई केन्द्रों पर वह नजर ही नहीं आये।

भाजपा द्वारा तहसील क्षेत्र के सभी 3 सीएचसी एवं 8 नवीन पीएचसी पर लगने वाले स्वास्थ्य मेलों में सीएचसी बिधूना में 20, सहार में 15 व अछल्दा में 55, वहीं पीएचसी बेला में 30, याकूबपुर में 118, उमरैन में 40, असजना में 95, लहरापुर में 22, गूरा में 25, रूरूगंज में 35 व भैदपुर में 25 लोगों जिसमें गर्भवती महिलाएं भी शामिल थीं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।

खास बात ये रही कि भाजपा की ओर से जिन कार्यकर्ताओं की देखरेख में स्वास्थ्य केन्द्रों पर मेले का आयोजन होना था। उनमें सूचना के अभाव में कई कार्यकर्ता संबंधित केन्द्रों पर पहुंचे ही नहीं। इसके अलावा स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगने वाले स्वास्थ्य मेलों का प्रचार-प्रसार न होने से परीक्षण कराने वालों की संख्या भी बहुत कम दिखी।

बिधूना में सीएचसी अधीक्षक डा. सिद्धार्थ वर्मा, डा. आर.जी. मिश्रा, चीफ फार्मासिस्ट अवधेश सिंह सेंगर, एलटी अंकिता त्रिपाठी, फार्मासिस्ट विवेक गुप्ता व सचिन दिवाकर, नर्स मेंटर पदम सिंह के अलावा भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार वर्मा, भाजपा आईटी सेल के जिला संयोजक कुनाल तिवारी आदि मौजूद रहे। ऐरवाकटरा में चिकित्सा अधीक्षक डा. मोहित यादव व डा. मनोज पाल के अलावा मंडल अध्यक्ष हरिनारायण तिवारी, मंडल मंत्री रामनिवास, युवा मोर्चा जिला मंत्री अजय दुबे, युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल नायक आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर विमलेन्द्र सिंह सेंगर, उमरैन अस्पताल में डा. एसपी सिंह चौहान, अमित तोमर, मयंक चैबे, जितेन्द्र कुमार, विमल दुबे, नीरज चौहान, टीटू भदौरिया, अशोक दोहरे व योगेश कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी/ संजीव शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...