Breaking News

T20 Series: आखिरी टी20 मैच में आज आमने सामने होगी भारत और श्रीलंका की टीम, यहाँ देखिए संभावित प्लेयिंग 11

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 मैच आज शाम धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

टीम इंडिया ने पहले दो मुकाबले जीते हैं और इस मैच को जीतकर श्रीलंका को क्लीन स्वीक करना चाहेगी। वहीं श्रीलंका क्लीन स्वीप से बचने की पूरी कोशिश करेगा।

 दूसर मुकाबले में लाहिरु कुमारा की एक तेज बाउंसर ईशान किशन के हेलमेट पर जा लगी, जिसके कारण गेम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था.गेंद लगने के बाद वह हेलमेट उतारकर वहीं बैठ गए थे, जिसके बाद भारतीय फिजियो ने मैदान पर आकर उनकी तहकीकात की. इसके बाद ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन वह 16 रनों के स्कोर पर लाहिरु कुमारा का ही शिकार बने.

इसी बीच, भारतीय टीम दूसरे टी20 मुकाबले को सात विकेट्स से जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. अब तीसरा टी20 मुकाबला महज औपचारिकता भर है. तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. मोहम्मद सिराज, आवेश खान, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी मौके की तलाश में हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार

श्रीलंका : पथुम निसानका, दनुष्का गुणाथिलका, चरित असलंका, कामिल मिशारा या निरोशन डिकवेला, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, लाहिरू कुमारा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...