Breaking News

Ford Motors को भारत में हुआ करीब 200 करोड़ डॉलर का नुकसान, कंपनी ने लिया ये फैसला

दिग्गज अमेरिकी ऑटो कंपनी फोर्ड मोटर (Ford Motors) ने भारत में अपनी कारों का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है. फोर्ड के इस फैसले से भारत में एक ही झटके में चार हजार से ज्यादा लोगों की नौकरी खतरे में पड़ गई है. प्रोडक्शन बंद होने से हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा.

फोर्ड कंपनी का कहना है कि उसे भारत में कारें बनाने में दो बिलियन डॉलर यानी 200 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. इसलिए वो गुजरात के साणंद और तमिलनाडु के चेन्नई में अपने दोनों प्लांट बंद करने जा रही है.

भारत में इस समय फोर्ड कंपनी में कुल 11 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं. गुजरात के साणंद वाला प्लांट इस साल दिसंबर के बाद और चेन्नई वाला प्लांट अगले साल मार्च के बाद बंद हो जाएगा.

कंपनी के इस फैसले से देश में 4000 से ज्यादा लोगों का रोजगार प्रभावित हो जाएगा. कंपनी लंबे समय तक भारतीय बाजार में संघर्ष करती रही, लेकिन बाजार पर अच्छी पकड़ नहीं बना सकी.

 

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...