Breaking News

स्वास्थ्यकर्मियों ने खुले में फेंकी पीपीई किट, ऐसे में कैसे रुकेगा कोरोना

फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही देखने को मिली। कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते संक्रमण से बचाने के लिये कर्मचारियों के लिये मंगायी गयी पीपीई किट जिन्हें इस्तेमाल करने के बाद रास्ते मे फेका गया। जिसके कारण लोगो के अन्दर डर का माहौल व्याप्त है।

लोगो का कहना है इन इस्तेमाल की गयीं किट से संक्रमण फैलने का खतरा रहता है, जो स्वास्थ्य विभाग लोगो को बीमारी से बचाने का कार्य करता है। वहीं अब लोगो को इस गलती से भयभीत करने में लगा हुआ है।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि पीपीई किट हमारे कर्मचारी द्वारा नहीं बल्कि 108 एंबुलेंस कर्मियों द्वारा डाली गई है। हमारे द्वारा उन सभी एंबुलेंस कर्मचारी को इसके बारे में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी कि उन्हें कैसे डिस्पोजल किया जाए।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...