Breaking News

हादसे की सुनवाई 29 नवंबर को, 11 आरोपियों के खिलाफ 3200 पेज के आरोप पत्र दाखिल

हाथरस:  हाथरस के सत्र न्यायाधीश सतेंद्र कुमार के न्यायालय में सत्संग हादसे के मामले की सुनवाई 29 नवंबर को होगी। सत्र न्यायालय आरोपियों पर आरोप विरचित कर सकता है।

उल्लेखनीय है कि सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि के दो जुलाई को सिकंदराराऊ तहसील के गांव फुलरई मुगलगढ़ी में आयोजित सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें करीब 250 लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस मामले में 11 आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में 3200 पेज का आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 676 गवाह बनाए हैं।

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी देवप्रकाश मुधकर के अलावा मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू देवी, मंजू यादव, राम लड़ेते, उपेंद्र सिंह, संजू कुमार, रामप्रकाश शाक्य, दुर्वेश कुमार, दलवीर सिंह को आरोपपत्र में आरोपी बनाया है।

About News Desk (P)

Check Also

गो नंदी व गो कन्या ने लिए सात फेरे, ढोल, मृदंग की धुन पर महिलाएं करती रहीं नृत्य

  अयोध्या। गो नंदीश्वर कल्याण के साथ गोवंश वृद्धि के लिए कारसेवकपुरम श्रीराम गोशाला में ...