Breaking News

यूपी के इन इलाकों में 48 घंटे लू का अलर्ट, तापमान में और बढ़ोतरी की आशंका

अरब सागर में बने तूफान विपरजोय का असर पश्चिमी यूपी तक पहुंचने के आसार हैं। 18-19 जून को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। हालांकि इससे पहले 48 घंटे तक लू के साथ भीषण गर्मी के आसार है। आज से दिन के तापमान में और बढ़ोतरी के आशंका है।

👉लखनऊ में बेखौफ शोहदे, सरेराह महिला के साथ छेड़छाड़

यूपी के इन इलाकों में 48 घंटे लू का अलर्ट

चिलचिलाती गर्मी ने सरकारी, निजी अस्पताल की ओपीडी में डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या बढ़ा दी है। रोजाना करीब 40 फीसदी मरीज उल्टी-दस्त के आ रहे हैं।

डॉक्टरों ने बताया कि डिहाइड्रेशन, डायरिया होने पर उसके उपचार के लिए ओआरएस घोल व जिंक टेबलेट देना जरूरी है। जिंक माइक्रो न्यूट्रिएंट होता है और बैक्टिरियल फ्लोरा को ठीक करता है। गर्मी में ज्यादा पसीना बहने और वाष्पीकरण के कारण शरीर में पानी और नमक की कमी हो जाती है।

तूफान के गुजरात तट पर लैंडफॉल करने के बाद इसके उत्तर और उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर आगे बढ़ने की के आसार हैं।एजेंसी के अनुसार लैंडफॉल के बाद तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों तक पहुंच सकता है। इसके प्रभाव से मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। राजस्थान में भारी बारिश की आशंका है।

About News Room lko

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...