लखनऊ। केंद्र सरकार के वित्तमंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश किए गये बजट का Janata Dal United जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आर पी चौधरी ने स्वागत किया है ।
Janata Dal United के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा
जनता दल यूनाइटेड Janata Dal United के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि इस बजट में गरीब, किसान ,छात्र ,नौजवान,महिला, मध्यम वर्ग एवं व्यापारी वर्ग ,स्वास्थ्य, शिक्षा एवं रक्षा क्षेत्र सहित समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है । उन्होंने कहा है कि इस समय किसान वर्ग सर्वाधिक परेशान,हताश एवं निराश है इसलिए बजट में इस वर्ग का विशेष रूप से छोटे किसानों का ध्यान रखने से इस वर्ग को राहत मिलेगी और देश का किसान खुशहाल होगा ।
उन्होंने कहा है कि 5 लाख के आय को कर मुक्त करने का आयकर दाताओ को लाभ मिलेगा ।उन्होंने यह भी कहा है कि यदि इस बजट को सही ढंग से लागू किया गया तो देश में खुशहाली आयेगी। उन्होंने ने कहा है कि इस बजट का प्रभाव आने वाले लोकसभा चुनाव मे भी दिखाई देगा और एनडीए को इसका लाभ मिलेगा।
Law and order पर भाजपा सरकार का नहीं नियंत्रण : राजेन्द्र चौधरी