Breaking News

नेपाल में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, काठमांडू से उड़ने के बाद पहाड़ी से टकराया; पांच की मौत

नेपाल में बुधवार को काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में पर्वतीय क्षेत्र में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दौरान कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में दुर्घटनास्थल से पांच शव बरामद किए हैं। जान गंवाने वालों में चार चीनी पर्यटक भी शामिल हैं। पायलट की पहचान अरुण मल्ला के रूप में हुई है दुर्घटना 24 जुलाई को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस के विमान दुर्घटना के कुछ ही सप्ताह बाद हुई। हादसे में विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें कैप्टन ही जीवित बचे थे।

हादसे के समय ‘एयर डायनेस्टी हेलिकॉप्टर, 9एन-एजेडी’ काठमांडू से रसुवा जा रहा था। हेलिकॉप्टर ने दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया। पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि दुर्घटनास्थल से दो पुरुषों, एक महिला और पायलट के शव बरामद किए गए हैं। एक शव के बुरी तरह जल जाने के कारण उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

About News Desk (P)

Check Also

मॉर्गन मैकस्वीनी बनें स्टार्मर सराकर के नए चीफ ऑफ स्टाफ, विद्या अलाकेसन-जिल कथबर्टसन की भी पदोन्नति

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपनी लेबर पार्टी के 100 दिन के कार्यकाल को चिह्नित ...