बेरूत। लेबनान की उत्तरी सीमा से सटे इस्लामिक स्टेट के प्रभाव वाले इलाकों में शिया लडाकों के समूह हिजबुल्ला ने सेना के साथ मिलकर आईएसआईएस ISIS के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ दिया है। यह पूरा इलाका लेबनान की सीरिया से लगा हुआ है।
संगठन के हमले जारी
- हिजबुल्ला से संबद्व अल मन्नार टेलीविजन स्टेशन के हवाले से मिली जानकारी।
- सीमावर्ती रास बाल्देक शहर के समीप सेना और शिया रखा लडाकों के इस संगठन के हमले जारी हैं।
- दोनों ने इस्लामिक स्टेट के ठिकानों को निशाना बना रखा है।
- इस अभियान में राकेट,तोप और हैलीकाप्टरों का भरपूर सहयोग लिया जा रहा है।
- इस संयुक्त हमले में सीरियाई सेना के साथ कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है।