Breaking News

हिन्दू महासभा ने मनाया शौर्य दिवस

लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने आज यहां प्रदेश कैम्प कार्यालय इंटीग्रल युनिवर्सिटी के सामन वर्ष 1992 को राम जन्मभूमि मन्दिर पर बने आक्रांता बाबर के बनाये ढांचे को तोड़े जाने पर शौर्य दिवस मनाया। इसके साथ ही प्रदेश कार्यालय के अलावा राज्य के विभिन्न जिलो में स्थित पार्टी के कार्यालयों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और राम जन्म भूमि के अपने जान देने वालों रामभक्तों का श्रृद्घासुमन अर्पित किया।

यहां प्रदेश कार्यालय में मनाये गये शौर्य दिवस के मौके पर कार्यक्रम संयोजक प्रदेश प्रवक्ता बाबा महादेव, प्रदेश महामंत्री सिद्धार्थ दुबे,  महंत योगेंद्र दास प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर एनके अग्रवाल, जिला अध्यक्ष नीरज शुक्ला, जय बजरंग सेना प्रदेश अध्यक्ष बिहार अमित राणा, अरुण वर्मा, सोनाली राणा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अवनीश मिश्रा आज सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

नर्तकी नहीं वीरांगना बनें महिलाएं- साध्वी प्राची

इस मौके पर हिन्दू महासभा के संत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बाबा महादेव ने कहा कि जिस तरह राम जन्म भूमि को मुक्त कराने के लिये वर्षों की लड़ाई खाली नहीं गयी उसी तरह मुगल आक्रांताओं द्वारा क्षतिग्रस्त कर मस्जिदों का रूप देने वाले देश के अन्य हिन्दू धार्मिक स्थल भी आने वाले समय मुक्त होंगे।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...