रायबरेली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी. एन. सिंह के कुशल निर्देशन व खंड शिक्षा अधिकारी राही ही रमेश चंद चौधरी की देखरेख में बुधवार को मीना मंच सुगमकर्ता के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन हुआ। रेनू शुक्ला ने कहा की बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नही है बस उन्हें निखारने की जरुरत है। इस दिशा में विभाग सार्थक प्रयास कर रहा है।
कार्यक्रम में डीआरपी मेंबर रेनू शुक्ला व ऋचा द्वारा प्रतिभागियों को बाल अखबार व रोल प्ले कर माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने व अभिव्यक्ति क्षमता का विकास करने गुर सिखाए गये। खंड शिक्षा अधिकारी राही रमेश चंद चौधरी ने सक्रिय सुगम कर्ताओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया। उन्हें प्रशिक्षण का सही उपयोग विद्यालय में करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन एस. एस. पांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्र