यूपी के बलरामपुर (Balrampur) जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। चालक को झपकी आने से स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक से टकरा गई। कार में सवार दंपत्ति व चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हुई है। दुर्घटना श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोंडा उतरौला मार्ग स्थित देवरिया बिशंभरपुर के निकट हुई है।
UPPSC 2022 : लड़कियों ने परचम बना लिया है मजाज़ साहब, ये उड़ान जारी रहनी चाहिए..
श्रीदत्तगंज के प्रभारी निरीक्षक विपुल कुमार पांडेय हमराहियों के साथ गश्त पर थे। उन्होंने क्षतिग्रस्त कार को देखा तो दुर्घटना की आशंका हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा ध्वस्त हो गया था। एसपी ने बताया कि आधार कार्ड में मिले फोन नंबर के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए में भेजा गया है।
भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए ऑनलाइन परीक्षा और नयी भर्ती प्रक्रिया के लिए जारी किए गए नियम
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि ग्राम वनकुल, थाना श्रीरामपुर जिला देवरिया निवासी 40 वर्षीय सोनू साहू परिवारी जनों के साथ कार से नैनीताल गए थे। लौटते समय देवरिया बिशंभरपुर के निकट उनकी कार ट्रक से टकरा गई। कार सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक की जेब में आधार कार्ड पाया गया जिससे उनकी पहचान हो सकी।