Breaking News

पेड़ के नीचे बैठकर आराम कर रहे किसान के ऊपर गिरी टहनी, मौत

औरैया। जिले के बिधूना क्षेत्र में पेड़ के नीचे छांव में बैठ आराम कर रहे वृद्ध किसान के ऊपर टहनी टूटकर गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गयी। आधिकारिक सुत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोतवाली बिधूना की चैकी रूरूगंज क्षेत्र के गांव मनूशाह पुर्वा निवासी किसान रामसिंह शाक्य (61) आज सुबह अपने घर से सौ मीटर दूरी पर स्थित खेत में लगे जामुन के पेड़ के नीचे बैठकर आराम कर रहे थे, तभी अचानक जामुन के पेड़ की एक टहनी टूटकर उनके ऊपर जा गिर पड़ी।

टहनी के ऊपर गिरते ही किसान के मुंह से खून निकलने लगा, आसपास खेतो में मौजूद किसानो ने मौके पर पहुंचकर उनके परिजनों को सूचना दी। जब तक उनके परिजन मौके पर पहुंचते तब तक किसान की मौत हो चुकी थी। मृतक के बड़े बेटे राजेश ने बताया कि उन्होंने प्रशासन को घटना की जानकारी दी लेकिन कोई भी मौके पर नहीं आया, जिस कारण दोपहर को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...