Breaking News

सरकार का बड़ा आदेश, बंद की जाएंगी सैकड़ों Porn वेबसाइट

उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को Porn अश्लील सामग्री दिखाने वाली 827 वेबसाइट को बंद करने का आदेश दिया है। हाल ही में न्यायालय ने अश्लीलता फैला रही 857 वेबसाइटों को बंद करने का आदेश दिया था। जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 827 वेबसाइटों को बंद करने के लिए कहा है।

30 वेबसाइट पर नहीं मिली कोई Porn सामग्री

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किए गए जांच में 857 में से 30 वेबसाइट पर अश्लील सामग्री नहीं पाई गयी। जिसके बाद मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग को 827 वेबसाइट को बंद करने के लिये कहा है। मंत्रालय ने अपने पत्र में इन वेबसाइटों के नामों की सूची दी है। दूरसंचार विभाग ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को जारी आदेश में कहा, ‘सभी लाइसेंस प्राप्त इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन और मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक 827 वेबसाइटों को बंद करने के लिये तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है।

गौरतलब है कि 27 सितंबर 2018 को उच्च न्यायालय ने इन वेबसाइट को बंद करने का आदेश दिया था और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को 8 अक्टूबर को यह आदेश प्राप्त हुआ। मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग को सूचित किया है कि उसके (दूरसंचार विभाग के) 31 जुलाई 2015 के पुराने नोटिस के अनुसार उच्च न्यायालय ने 857 वेबसाइट को बंद करने का आदेश दिया है।

About Samar Saleel

Check Also

कहीं आप भी तो बाल धोते वक्त नहीं करते ये गलतियां ? अगर हां तो संभल जाएं, वरना होगा हेयर फॉल

आज के समय में बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से लोगों के ...