Breaking News

पसंद आई फ्रीडम एट मिडनाइट? देख डालिए राजनीति पर बनी ये शानदार वेब सीरीज

सोनी लिव की वेब सीरीज फ्रीडम एट मिडनाइट इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में इसे रिलीज किया गया है। भारतीय राजनीति की महत्वपूर्ण धटनाओं पर आधारित इस शो को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। साथ ही, इसे समीक्षकों ने भी सराहा है। अगर आपको भी पॉलिटिक्स पर बनी वेब सीरीज पसंद है, तो ओटीटी पर इस शो के अलावा कई अन्य वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं।

निर्माता पहले लेखक की अहमियत समझें, फिर नए कंटेंट की रूदाली करें- जावेद अहमद

पसंद आई फ्रीडम एट मिडनाइट? देख डालिए राजनीति पर बनी ये शानदार वेब सीरीज

महारानी

‘महारानी’ में हुमा कुरैशी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस शो का तीन सीजन आ चुका है। तीनों को ही दर्शकों ने खूब पसंद भी किया। यह शो बिहार की एक ऐसी महिला की कहानी बयां करता है, जो बिना किसी योजना के राजनीति में कदम रखती है। 90 के दशक में बिहार की राजनीति को दिखाती इस वेब सीरीज का हर एक दृश्य आपको सीट से बांधे रखता है।

Please watch this video also

क्वीन

बाहुबली फिल्म के दोनों भाग में शिवागमी देवी के रूप में लोकप्रिय हो चुकी अभिनेत्री राम्या कृष्णन ने वेब सीरीज ‘क्वीन’ में मुख्य भूमिका निभआई है। यह शो काफी हद तक तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के राजनीतिक सफर से मिलता-जुलता है। ‘क्वीन’ में राम्या के किरदार का नाम शक्ति शेषाद्रि है। सीरीज में उनका एक स्टूडेंट से लेकर राज्य टॉपर, फिर फिल्मों की एक सुपरस्टार के रूप में उभरने और फिर अपने राज्य की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

सर्वधर्म प्रार्थना सभा: पहलगाम आतंकी हमले से आहत धर्मगुरूओं ने की आतंकवाद की सख्त निन्दा

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में 28 लोगों के ...