राशियों का असर
12 राशियों में से हर आदमी की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से आदमी यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ व अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे ज़िंदगी को प्रभावित करती हैं. अगर आपकी राशि के बारे में आज का दिन अच्छा है, तो आप उसे सेलिब्रेट कर सकते हैं, वहीं अगर आज का दिन आपके लिए बेकार है तो आप पंडित जी के दिए गए सुझावों को अपनाकर कुछ अच्छा कर सकते हैं.
आज का पंचांग
आज की ग्रह स्थिति
24 नवंबर 2019 रविवार, मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी का राशिफल.
आज का दिशाशूल : पश्चिम.
आज का राहुकाल: सायं 04:30 बजे से सायं 06:00 बजे तक.
विशेष: प्रदोष.
आज की भद्रा: रात्रि 01:06 बजे से 25 नवंबर को पूर्वाह्न 11:52 बजे तक.
कल 25 नवंबर 2019 का पंचांग
कल का दिशाशूल :पूर्व.
कल की भद्रा: पूर्वाह्न 11:52 बजे तक.
संवत 2076, शके 1941, दक्षिणायन, दक्षिण गोल, हेमंत ऋतु, मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष चतुर्दशी 22 घंटे 41 मिनट तक तत्पश्चात अमावस्या, स्वाती नक्षत्र 10 घंटे 57 मिनट तक तत्पश्चात विशाखा नक्षत्र, शोभन योग 23 घंटे 44 मिनट तक तत्पश्चात अतिगंड योग, तुला में चंद्रमा 27 घंटे 44 मिनट तक तत्पश्चात वृश्चिक में.
आज का राशिफल
मेष : भावुकता में नियंत्रण रखें. किसी पारिवारिक समस्या से ग्रसित हो सकते हैं. आर्थिक पक्ष निर्बल होगा. रिश्तों में मधुरता आएगी.
वृष : आलस, प्रमाद में वृद्धि होगी. लंबी यात्रा की योजना पास होगी. मांगलिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी.
मिथुन : जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. शासन सत्ता का योगदान रहेगा. व्यावसायिक कोशिश फलीभूत होगा. आर्थिक मामलों में सावधानी रखें.
कर्क : एजुकेशन प्रतियोगिता के क्षेत्र में व अधिक परिश्रम की जरूरत है. विरोधी सक्रिय रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है.
सिंह : शासन सत्ता से योगदान लेने में पास होंगे. किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. व्यावसायिक कोशिश फलीभूत होगा.
कन्या : आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं. जीवनसाथी का योगदान व सानिध्य मिलेगा लेकिन किसी अन्य पारिवारिक मेम्बर से तनाव भी मिलेगा.
तुला : आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मांगलिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी. दूसरे से योगदान लेने में सफलता मिलेगी.
वृश्चिक: व्यावसायिक व्यस्तता बढ़ेगी. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह न हो खासतौर से वाहन चलाते समय. आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं.
धनु : कोई ऐसा काम न करें जिससे प्रतिष्ठा प्रभावित हो. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा. बुद्धि कौशल से किया गया काम पास होगा.
मकर : रचनात्मक कोशिश फलीभूत होंगे. एजुकेशन प्रतियोगिता के क्षेत्र में अधिक श्रम करना होगा. व्यावसायिक मामलों में जोखिम न उठाएं.
कुंभ : पारिवारिक ज़िंदगी सुखमय होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. उपहार या सम्मान बढ़ेगा.
मीन : महिला ऑफिसर से योगदान लेने में पास होंगे. संतान के व्यवहार से चिंतित हो सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधानी रखें