Breaking News

51 शक्तिपीठ तीर्थ में होंगे माँ के दिव्य दर्शन, पुष्प, प्रकाश और परिधानों से होगा नित्य रंग-श्रृंगार

लखनऊ। अपने शिल्प, वास्तु और माहात्म्य की विशिष्टता के कारण सुविख्यात 51 शक्तिपीठ तीर्थ (51 Shakti Peeth Tirtha) में वासंतीय नवरात्र (Vasantiya Navratri) धूमधाम से मनाया जाएगा। सीतापुर रोड पर बख्शी का तालाब (BKT) स्थित मंदिर में पिंडी पूजन, यज्ञानुष्ठान और कन्याओं के वृहद भोज (Pindi Pujan, Yagya Anushthan and Grand Feast of Girls) जैसे कार्यक्रमों विशेष तैयारी की गई है।

‘संसद में अहम मुद्दों पर चर्चा को रोक रही सरकार’, प्रियंका गांधी का आरोप- विपक्ष की आवाज दबाई जा रही

तीर्थ न्यास की अध्यक्ष तृप्ति तिवारी ने बताया कि उनके पूज्य पिता ब्रह्मलीन पंडित रघुराज दीक्षित मंजु द्वारा स्थापित 51 शक्तिपीठ तीर्थ में नवरात्र के प्रत्येक दिवस निर्धारित रंग के अनुसार देवी विग्रहों का पुष्प, प्रकाश और परिधानों से रंग-श्रृंगार किया जाएगा। प्रतिदिन देवीगीत और संध्याकालीन दिव्य आरती का आयोजन भी संपन्न होगा। वृहद कन्या भोज नवरात्र के अंतिम दिवस को सम्पन्न होगा।

‘बच्चों को बाहर खेलने के लिए मास्क पहनना पड़े, ये अस्वीकार्य’; प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के जज सख्त

51 शक्तिपीठ तीर्थ में होंगे माँ के दिव्य दर्शन, पुष्प, प्रकाश और परिधानों से होगा नित्य रंग-श्रृंगार

तीर्थ के प्रधान पुरोहित आचार्य धनंजय पाण्डेय ने बताया कि वासन्तीय नवरात्र में पिण्डी पूजन और यज्ञानुष्ठान का विशेष महत्त्व है। इच्छुक श्रद्धालुजन इस आयोजन के सहभागी बन कर माँ भगवती की कृपा प्राप्त कर सकेंगे।

तीर्थ प्रबंधन का नेतृत्त्व कर रहे न्यासी वरद तिवारी ने बताया कि तीर्थ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। मंदिर के प्रथम तल से शीर्ष पंचम तल तक दर्शन के लिए लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है।

About reporter

Check Also

आंख में पट्टी बांधे नजर आए धर्मेंद्र, हीमैन को देख फैंस की बढ़ी चिंता, पूछा- ‘ये क्या हुआ?’

अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) को हाल ही में पैपराजी ने स्पॉट किया। इस दौरान उन्हें देख ...