आईसीसी ने मंगलवार यानी 27 जून को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, वहीं खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।
आईसीसी की प्रेस रिलीज के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल बुधवार 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता में होगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व डे होगा।
ऐसे में आईसीसी ने इस चीज की भी जानकारी दी कि वर्ल्ड कप के किन मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है। बता दें, भारत में वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने हैं। इन दो महीनों में बारिश के आसार काफी कम होते हैं, मगर फिर भी टूर्नामेंट के तीन बड़े और महत्वपूर्ण मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखे गए हैं।