Breaking News

तो क्या अब कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे भुवनेश्वर कुमार बोले, ”ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिये…”

विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है। यहां अगस्त-सितंबर में उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इससे पहले टीम के नियमित विकेटकीपर रिषभ पंत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि भुवनेश्वर कुमार टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं. लेकिन भुवी ने साफ कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं. भुवी का कहना है कि उनका फोकस क्रिकेट खेलने पर हैं.

स्टार तेज गेंदबाज ने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिये कोई प्राथमिकता नहीं है भले ही यह लाल गेंद का क्रिकेट हो या फिर सफेद गेंद का. अगर मैं लाल गेंद के क्रिकेट के लिये चुना जाता हूं और मैं टीम का हिस्सा होता हूं तो मैं निश्चित रूप से योगदान करने की कोशिश करूंगा.”

कोरोना से संक्रमित टीम के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गार्नी के संपर्क में आने से बैकअप विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी आइसोलेशन में हैं। ऐसे में दिनेश कार्तिक की नजर टीम में विकेटकीपर की जगह पर है। बता दें कि वह पहले से इंग्लैंड में हैं। वह टीम में तो नहीं हैं, पर कमेंटेटर बनकर गए हैं।

About News Room lko

Check Also

सौरभ नेत्रवलकर का शानदार सफर जारी, पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद रोहित-विराट को भी सस्ते में निपटाया

टी20 विश्व कप 2024 में अमेरिका को हराकर भारत ने जीत की हैट्रिक लगाई। साथ ...