Breaking News

मेलानिया ट्रंप के सरकारी स्कूल दौरे पर केजरीवाल व सिसोदिया को न शामिल करने पर भाजपा ने दी ये सफाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप के सरकारी स्कूल के दौरे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शामिल नहीं किया जाएगा. जबकि, पहले खबर थी कि वे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया को इस कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर भाजपा प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने सफाई दी है. उन्होंने कहा दिल्ली के सीएम और डिप्टी सीएम के नाम इस कार्यक्रम में शामिल नहीं करने पर आम आदमी पार्टी को तुच्छ राजनीति नहीं करनी चाहिए.

संबित पात्रा ने पार्टी और सरकार का बचाव करते हुए कहा कि केजरीवाल और सिसोदिया का नाम कार्यक्रम लिस्ट से हटाने का फैसला भारत सरकार का नहीं है. उन्होंने कहा भारत सरकार, यूएसए को यह सलाह नहीं देती है कि वह किसे आमंत्रित करे और किसे न करे. इसलिए, हम इस ‘तू-तू, मैं-मैं’ में नहीं पड़ना चाहते हैं. आपको बता दें कि पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, दोनों को अमेरिका की प्रथम महिला के साथ स्कूल विजिट में शामिल होना था.

25 फरवरी को मेलानिया ट्रंप दक्षिणी दिल्ली के सरकारी स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखने जाएंगी. दरअसल, वह दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चलने वाली ‘हैप्पीनेस कैरीकुलम’ को देखना चाहती हैं. इस कोर्स की देश-दुनिया में काफी चर्चा हुई थी. इसका उद्देश्य पढ़ाई के दौरान बच्चों को खुश रहना सिखाया जाता है. अब इस कार्यक्रम की लिस्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बाहर हो गए हैं.

दिल्ली के लिए यह इसलिए भी सम्मान की बात है, क्योंकि पहली बार दिल्ली के किसी सरकारी स्कूल में अमेरिका की प्रथम महिला विशेष मेहमान होंगी. इस दौरान मेलानिया ट्रम्प हैप्पीनेस क्लास में बच्चों के साथ समय बिताएंगी. ये जानने की कोशिश करेंगी कि कैसे सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच तनाव कम किया जाता है. लगभग 1 घंटे का समय मिलानिया ट्रंप सरकारी स्कूल में बिताएंगी.

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...