Breaking News

नई शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को महत्व- डॉ दिलीप अग्निहोत्री

लखनऊ। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री चौक स्टेडियम में चैंपियन ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। स्टेडियम के कोच राहुल गुप्ता ने राज्य सूचना आयुक्त का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस तरह का भव्य आयोजन पहली बार चौक स्टेडियम में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में चार टीमें चौक स्टेडियम से और चार टीमे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से बनाकर खेली जा रही है।

नई शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को महत्व- डॉ दिलीप अग्निहोत्री

राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि नई शिक्षा नीति में खेल को प्राथमिकता दी गई है। स्पोर्ट्स को साईंस,कॉमर्स,आर्ट आदि की श्रेणी में शामिल किया गया है। गांवों में खेल मैदान, ओपन जिम,स्टेडियम, मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। मेरठ की मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण उल्लेखनीय है।

डीएससीएल श्रीराम ग्रुप चीनी मिल ने किसानों को फसल बढ़ोतरी के लिए जागरूक किया

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश खेल उद्यम का हब बनेगा। खेल संस्कृति विकसित हो रही है। फिट इंडिया अभियान, खेलो इंडिया अभियान और सांसद खेल स्पर्धा परस्पर पूरक है। इन सबके माध्यम से खेल जगत को समृद्ध किया जा रहा है।

चैंपियन कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे के ड़ी. सिँह. फैलकन व चौक चैंपियन के बीच 20 /20 ओवर का मैच खेला गया, जिसमें केडी सिंह फ़ैलकन ने सभी विकेट खोकर 13 ओवर 3 गेंद में 57 रन बनाये। आयुष्मान ने सर्वाधिक 28 रन बनाये। चौक चैंपियन की तरफ से विवेक 2 विकेट, चन्दन 3 और प्रिया ने 3 विकेट लिए।

जवाब में चौक स्टेडियम की टीम ने 6 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया। जिसमें 19 रन ऋषि व सोएब ने 15रन बनाये। केडी सिंह फल्कन की ओर से अमन दीप 2 विकेट और आदित्य 3 विकेट प्राप्त किए। इस अवसर पर अंनु मिश्रा, अरविन्द कुशवाहा व आयोजक राहुल कुमार व आसिफ रजा खान मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...