Breaking News

वीरांगना समारोह में सम्मानित हुई सारिका दुबे

चन्दौली। पन्ना धाय स्मृति सेवा न्यास द्वारा संयुक्त रूप से वीरांगना (काशी की बेटी) सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन पिछले दिनों में हरिहर नाथ त्रिपाठी सभागार कला संकाय बी. एच. यू. में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मीना चौबे जी प्रदेश मंत्री भाजपा पूर्व राज्य महिला आयोग उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. जया चक्रवर्ती,विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग, आई.एम.एस. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, डॉ. कौशल किशोर मिश्रा, डीन सामाजिक विज्ञान संकाय, बी. एच. यू. एव माननीय अजीत प्रसाद महापात्र, अखिल भारतीय सह संयोजक गौ सेवा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उपस्थित रहें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भारतीय मिश्रा व झुन्ना फाउंडेशन द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता सुधा सिंह, सचिव विधिक प्राधिकरण अधिकारी, वाराणसी जिन्होंने हमें बताया कि आज भी महिला और पुरुष का भेदभाव कम नहीं हुआ।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

बिजली कर्मचारियों के 72 घंटे के हड़ताल के कारण अयोध्या के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों प्रभावित

उत्तर प्रदेश में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 20 मई से ...