Breaking News

गोरखपुर में एनएसआईसी ट्रेनिंग सेंटर खोलने के लिए सांसद रवि किशन ने सीएम योगी आदित्यनाथ व नितिन गडकरी को लिखा पत्र

गोरखपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे देश में लोगों ने अपने घरो की ओर पलायन किया है। ऐसे में अपने घरो को लौटे यूपी और बिहार के लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। वह वापस जाएँगे भी या नहीं यह भी सुनिश्चित नहीं है। ऐसे में लोगों को उनके घरों पर ही सरकार की लघु उद्योग निगम लिमिटेड द्वारा ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ा जा सकता है। इसको देखते हुए एनएसआईसी का सेंटर गोरखपुर में खोलने के लिए सीएम योगी आदित्यानाथ और सूक्ष्म ,लघु और माध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी को लिखा है। उक्त बातें गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहीं।

सांसद ने कहा कि राष्‍ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड(एनएसआईसी) भारत सरकार का एक उद्यम है। यह देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का उन्नयन करने, उन्हें सहायता देने तथा उनके विकास में वृद्धि करने का कार्य करता है। लगभग पांच दशक पूर्व इसकी स्थापना की गई थी और तबसे निगम ने देश व विदेशों में नए एवं लघु उद्यमों का उन्नयन कार्य किये एवं अपनी वित्त पोषण, मार्केटिंग, कच्चा माल वितरण स्कीमें व प्रौद्योगिकी सहायता कार्यक्रम किये।

इनके माध्यम से अनेक सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु इकाइयों की विकास में सहायताएवं परियोजनाओं व उत्पादों का निर्यात बढ़ाने का कार्य करता है। यह निगम देश भर में फैले शाखा कार्यालयों व तकनीकी सेवा केन्द्रों के नेटवर्क माध्यम से अपना प्रचालन कार्य करता। इसके अतिरिक्त एनएसआईसी प्रशिक्षण व इंक्यूबेशन केन्द्र देश व विदेश में खोल कर इस बारे में प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाता है तथा व्यापक व्यावसायिक जन-शक्ति के साथ उद्यम क्षेत्र की आवश्‍यकताओं के अनुसार सेवाओं का पैकेज उपलब्ध कराता है।

जिस प्रकार यह सेंटर देवरिया जनपद में कार्यरत है,हम गोरखपुर में भी इस तरह का सेंटर खुले इसके लिए हमने सीएम योगी और नितिन गडकरी जी ने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द यह माँग पूरी करें, जिससे आस पास के मजदूरों के पलायन को रोका जा सके और उन्हें रोजगार मिल सके।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...