बिधूना। विकास खंड बिधूना के कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत जहां लाभार्थियों को चाबियां सौंपी गयीं। वही 23 नये लाभार्थियों के खातों में ऑनलाइन 10 लाख रूपए की पहली हस्तांतरित की गयी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री #आवास_योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्मित होने वाले 34,500 आवासों के लाभार्थियों को ऑनलाइन प्रथम किस्त हस्तांतरित करने के साथ 39,000 लाभार्थियों को आवास की चाबियां वितरित कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया और उनसे धनराशि प्राप्त होने की जानकारी भी ली।
ब्लाक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक बिधूना के 25 नये आवास व बन चुके 23 आवासों के सभी लाभार्थी मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथि भाजपा के जिला मंत्री ऋषि पांडेय ने कहा कि सरकार लोककल्याण के लिए सर्मर्पित याजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कटिवद्ध है। कहा कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के तहत पात्र व्यक्तियों तक सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के पहुंचा रही है।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर ने कहा कि पहले नगद या चेक के द्वारा धनराशि का वितरण होता था। जिसमें व्यापक पैमान पर भ्रष्टाचार होता था। भ्रष्टाचार की इन्हीं संभावनाओं को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री ने डिजिटल माध्यम से पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि सीधे भेजने की व्यवस्था की है।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी जितेनद्र बाबू यादव के अलावा भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष आशीष वर्मा, विकास अधिकारी प्रवीण राजपूत, अमित सेंगर, गोलू सेंगर, रवि सेंगर, गोपाल व समस्त प्रधान, सहायक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन