Breaking News

चित्रकूट में योगी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में आखिर कितना हुआ बदलाव, यहाँ डाले एक नजर

विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े उत्तर प्रदेश में अब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रही है. चित्रकूट में योगी सरकार के इन साढ़े चार साल में क्या कार्य हुए हैं.

सांसद राम कृपाल सिंह पटेल ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में साढ़े चार साल में चित्रकूट जिले में अलग-अलग योजनाएं लागू कीं. जिले का विकास हुआ.

चित्रकूट बांदा के सांसद ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ ही पुल-पुलिया के निर्माण की योजनाएं गिनाईं और कहा कि जिले में एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 10.2 किलोमीटर है. इसमें नदी पर एक पुल, एक आरओबी, एक ओवरब्रिज और 13 पुलिया का निर्माण चल रहा है.

उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के तहत तहसील कर्वी के ग्राम खुटौरा और बकटा बुजुर्ग में नेशनल हाईवे के किनारे 102. 430 हेक्टेयर भूमि क्रय की गई है.

 

About News Room lko

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...