Breaking News

उत्तराखंड की राजनीति में वापस लौटने के लिए कांग्रेस लगा रही एड़ी चोटी का जोर, करी ये बड़ी घोषणा

चुनावी साल होने की वजह से सियासी दल घोषणाओं में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। उत्तराखंड की राजनीति में अपना मुकाम बनाने में जुटी आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस भी घोषणाओं में जुटी है।  कांग्रेस से पूर्व सीएम हरीश रावत ही वादों और दावों की लिस्ट बनाने में लगे हैं।

दिल्ली की तर्ज पर आप ने उत्तराखंड में पहले 300 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की।  सरकार बनने के छह माह में एक लाख नौकरी देने, बेरोजगारी भत्ता देने के साथ सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में स्थानीय युवाओं के लिए 80 फीसद आरक्षण का वादा भी किया।

अलावा कई अन्य वादे भी हो चुके हैं। वहीं, अब हरदा ने फेसबुक के माध्यम से कहा कि हम चाहते हैं कि उत्तराखंड स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के यूज में दूसरे राज्यों से आगे निकल सकें। डिजिटल के साथ कोरोना के दौर में यह बेहद फायदेमंद रहेगा।

About News Room lko

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...